हिमाचल बर्फबारी: ट्रैकिंग पर गए 37 लोग लापता, 35 IIT स्टूडेंट

Rainfall and snowfall in Himachal Pradesh, dozens of people missing
हिमाचल बर्फबारी: ट्रैकिंग पर गए 37 लोग लापता, 35 IIT स्टूडेंट
हिमाचल बर्फबारी: ट्रैकिंग पर गए 37 लोग लापता, 35 IIT स्टूडेंट
हाईलाइट
  • लापता लोगों की खोज के लिए टीम लगाई गई है
  • लाहौल स्पीति में ट्रैकिंग पर गया था लापता दल
  • हिमाचल में इस समय नदियां-नाले उफान पर हैं

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल में तीन दिन जारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। बर्फबारी के चलते हिमाचल में अब तक 37 लोग लापता हो चुके हैं। लापता लोगों में लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग पर गए आईआईटी रुड़की के 35 स्टूडेंट भी शामिल हैं। लापता दल में शामिल एक छात्र अंकित भाटी के पिता राजवीर सिंह ने कहा कि सभी ट्रैकिंग के लिए हम्पता पास पर गए हुए थे। वे मनाली लौटने वाले थे, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

 

 

 

Created On :   25 Sept 2018 8:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story