भिंड में बोले राहुल गांधी- देश की जनता ने दिया 'चौकीदार चोर है' का नारा

Rahul Gandhi in Madhya Pradesh, Rahul Gandhi Live Update, Election campaign live, election live update
भिंड में बोले राहुल गांधी- देश की जनता ने दिया 'चौकीदार चोर है' का नारा
भिंड में बोले राहुल गांधी- देश की जनता ने दिया 'चौकीदार चोर है' का नारा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार) को मध्य प्रदेश के भिंड में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज प्रेस वालों ने मुझसे पूछा चौकीदार चोर वाला नारा कहां सोचा, ये कहां आया ? मैंने उनका बोला जब में छत्तीसगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि चौकीदार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की, चौकीदार ने 15 लाख देने की बात की, चौकीदार ने किसानों का कर्जा माफ करने की बात की, और जैसे ही "चौकीदार ने बोला" उधर 10-15 युवाओं ने बोला चोर है। पहली बार मैंने ठीक से सुना नहीं, मैंने फिर पूछा क्या बोला तुमने तो युवा बोले चोर है। आपको बता दूं ये नारा कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी ने नहीं निकला, ये नारा हिन्दुस्तान के युवाओं का नारा है, किसानों का नारा है, मजदूरों का नारा है। ये नारा पूरे हिन्दुस्तान में फैल चुका है। 

बता दें कि राहुल गांधी भिंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां फूलबाग मैदान में ग्वालियर सीट से चुनाव लड़ रहे अशोक सिंह के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में 12 मई को मतदान होना है। 

Created On :   8 May 2019 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story