Pahalgam Attack: कब सुधरेगा पाकिस्तान? एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, नियंत्रण रेखा पर चलाई गोलियां, भारतीय सेना का मुंह तोड़ जवाब

कब सुधरेगा पाकिस्तान? एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, नियंत्रण रेखा पर चलाई गोलियां, भारतीय सेना का मुंह तोड़ जवाब
  • पाक ने फिर LoC पर की फायरिंग
  • भारत ने दिया करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। पड़ोसी मुल्क की सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने में जुटी हुई है। 29-30 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई। वहीं, भारतीय सेना के जवानों ने भी तेजी से और उचित तरीके से मुंह तोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान की लगातार फायरिंग

आपको बता दें कि, जब से सीसीएस की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े-बड़े फैसले लिए हैं तब से पड़ोसी मुल्क ने LoC पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के हर दिन फायरिंग की जा रही है। वहीं, भारतीय सेना भी उन्हें करारा जवाब दे रही है। अब तक किसे के भी घायल होने की घबर सामने नहीं आई है।

16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक

भारत ने एक और बड़ा एक्शन लेते हुए पड़ोसी मुल्क के 16 यूट्यूब चैनल बैन कर दिए। यह फैसला गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया। बैन किए गए चैनल्स में Geo News, ARY NEWS, SAMAA TV और BOL NEWS जैसे कई चैनल्स शामिल हैं। इन 16 यूट्यूब चैनल्स के सब्सक्राइबर्स को मिलाया जाए तो इसकी संख्या 63.08 मिलियन होगी। इतना ही नहीं बल्कि भारत सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के 'एक्स' अकाउंट को भी बैन कर दिया था।

Created On :   30 April 2025 8:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story