प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब पहुंचकर डेरा ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे
- चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को पंजाब पहुंचकर डेरा ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। डेरा ब्यास के बाद प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। हिमचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। और 12 नवंबर को मतदान होना है। पीएम की बाबा से मुलाकात को हिमाचल चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री सुरक्षा का अग्रिम दस्ता पहले ही जालंधर पहुंच चुका है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पंजाब पुलिस ने सभी इंतजाम किए है। सुरक्षा में कतई ढील न हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। आपको बता दें पिछली बार पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, तब पंजाब पुलिस को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी का पुतना फूंकने की बात कही है। किसान नेता ने डेरामुखी से भी अनुरोध करते हुए पीएम मोदी से मुलाकात न करने का आग्रह किया है।
इस दौरान उनके दौरे को लेकर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। किसान नेताओं के विरोध को देखते हुए डेरा ब्यास और उससे लगते इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Created On :   5 Nov 2022 8:36 AM IST