प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे

जी-20 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे
हाईलाइट
  • वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज रवाना होंगे। पीएम मोदी सम्मेलन में ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा,  स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था की वैश्विक चुनौतियों पर विचार रखेंगे। पीएम मोदी की इंडोनेशिया में तीन दिवसीय यात्रा होंगी।  सम्मेलन में दुनियाभर के वैश्विक नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा लेंगे

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का ये शिखर सम्मेलन बाली में 15 और 16 नवंबर को होने जा रहा है। भारत के लिहाज यह सम्मेलन अहम माना जा रहा है।  क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा।

 

Created On :   14 Nov 2022 9:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story