Best wishes: राष्ट्र्रपति ने देशवासियों को दीं छठ पर्व की शुभकामनाएं, लोगों से किया ये आग्रह
- कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा
- राष्ट्रपति ने कहा प्रकृति और पर्यावरण को बचाने का शपथ लें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवान सूर्य की उपासना का सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहार छठ पर्व आज (20 नवंबर, शुक्रवार) देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोक आस्था के इस महापर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी से कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूजा-अर्चना करने को कहा।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर परंपरा है कि लोग नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों के पास जाकर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं और प्रकृति की उपासना करते हैं। छठ पूजा के पावन अवसर पर हम प्रकृति और पर्यावरण को बचाने का शपथ लें और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इसे मनाएं।
उप्र के कुंडा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, छह बच्चों समेत 14 की मौत
राष्ट्रपति ने कहा छठी मइया सभी लोगों को स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं देशवासियों और विदेश में बसे भारतीयों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, कि छठ पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित करता है, जिसके अंतर्गत सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने देशवासियों से कोरोना से बचाव करते हुए पर्व मनाने का आग्रह किया।
President Ram Nath Kovind sent his greetings for #Chhath today. He stressed upon the reverence given to nature on this day including worshipping the Sun as a god. He implored Indians to resolve to preserve nature to celebrate with sensitivities of #COVID19: Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/bh7vXRx9xg
— ANI (@ANI) November 19, 2020
Created On :   20 Nov 2020 10:08 AM IST