Social Media: PM के ट्वीट के बाद फॉलोअर्स में मायूसी, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #NoSir
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहा हूं
- फॉलोअर्स में मायूसी
- ट्विटर पर दुनियाभर में टॉप ट्रेंड करने लगा #NoSir
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संकेत दिया कि वह आगामी रविवार से सोशल मीडिया को छोड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के विभिन्न अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शुमार हैं। मोदी द्वारा सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों को छोड़ने की इच्छा जताने के बाद देश के बड़े नेताओं के साथ ही आम नागरिकों ने भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग तो मोदी से गुजारिश करने लगे हैं कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न छोड़ें।
सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। मोदी ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं। इसके बारे में आगे जानकारी दूंगा।
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने मोदी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा, नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी बात नहीं है। छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है, जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार। कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी विचार करें।
सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020
देश में मोदी के फॉलोअर्स व उन्हें चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है। इनमें से एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, प्रिय मोदीजी आप कृपया सोशल मीडिया छोड़कर न जाएं। आपकी वजह से ही मैंने ट्विटर ज्वाइन किया था।
Please don"t break my heart #NoSir please don"t leave any social media platform pic.twitter.com/ZAeS7oS9BK
— Bharat Tyagi (@TyagiBharat90) March 2, 2020
इसी के साथ फेसबुक पर भी मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। फेसबुक पर रोहित त्रिपाठी ने लिखा, मोदी हमारे प्रधानमंत्री होने के साथ ही देश की आन-बान शान भी हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखने के साथ ही हमें प्रोत्साहित भी करते हैं। वह फेसबुक व ट्विटर पर हैं तो लगता है जैसे हमारे बीच में ही हैं। मैं भगवान और खुद मोदीजी से प्रार्थना करता हूं कि वह सोशल मीडिया छोड़कर न जाएं।
नही सर आपको सोशल मीडिया नही छोड़ना चाहिए
— Amrita Pandey (@Amritapandeyy) March 2, 2020
आज मेरे जैसे करोड़ो लोग सिर्फ आपकी बजह ही सोशल मीडिया से जुड़े है।
सर आपके इस ट्वीट ने आज पहली बार मेरे जैसे करोड़ो युवाओं को हतोत्साहित कर दिया है। No sir
प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स भारत में तो सबसे ज्यादा हैं ही, साथ ही वह विश्व स्तर पर भी सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही विश्व के ऐसे बड़े नेता हैं, जो उनसे ट्विटर पर आगे हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में लोगों के साथ संपर्क में रहते हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं।
Delhi: शपथग्रहण के बाद आज पहली बार पीएम मोदी से मिलेंगे केजरीवाल
अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच मोदी ने 2143 ट्वीट किए
इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर चार करोड़ 47 लाख से ज्यादा लाइक हैं। यूट्यूब पर मोदी के 45 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी 3 करोड़ 52 लाख लोग प्रधानमंत्री मोदी को फॉलो करते हैं। नागरिकता संशोधन कानून समेत कई मुद्दों पर अपने विचारों को जनता के सामने रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अक्सर सोशल मीडिया मंच का उपयोग किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से पिछले छह महीने में हर दो घंटे में एक ट्वीट किया गया था। अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच मोदी ने कुल 2143 ट्वीट किए।
Created On :   3 March 2020 7:59 AM IST