पीएम मोदी ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, फफक पड़े परिजन
- पहले सीडीएस को आखिरी सलाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सैन्य अफसरों के पार्थिव शरीर पालम एयर पोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पालम एयरबेस पर तीनों सेना प्रमुखों ने जनरल रावत समेत सभी दिवंगत सैन्य अधिकारियों को अंतिम सैल्यूट देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI (@ANI) December 9, 2021
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री ने दिवंगत सैन्य अफसरों समेत जनरल रावत की पत्नी को श्रद्धांजलि दी,उनके पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित कर प्रणाम किया। पीएम मोदी दिवंगत सैन्य अफसरों के परिजनों से मुलाकात कर,अपनी संवेदना व्यक्त की और वहां से निकल चुके हैं।
— ANI (@ANI) December 9, 2021
— ANI (@ANI) December 9, 2021
देश के रश्रा मंत्री राजनाथ सिंह भी पालम एयर पोर्ट पर पहुंच कर दिवंगत जनरल बिपिन रावत की बेटियों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उनके सिर पर हाथ रखा। दिवंगत सैनिकों के परिजनों से हाथ जोड़कर मिले राजनाथ सिंह। रक्षामंत्री ने भी सैन्य अफसरों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— ANI (@ANI) December 9, 2021
जनरल रावत के पार्थिव शरीर समेत सभी पार्थिव शरीर को एनएसए अजित डोभाल श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं। एनएसए अजित डोभाल ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— ANI (@ANI) December 9, 2021
— ANI (@ANI) December 9, 2021
पालम एयर पोर्ट पर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया। देश के प्रधानमंत्री यहां पहुंचकर इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि दिवंगत जनरल रावत की बेटियां व अन्य सैन्य अधिकारियों के परिजन पहुंच गए है।
— ANI (@ANI) December 9, 2021
— ANI (@ANI) December 9, 2021
आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई, पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सेना का एक अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित हैं। जिनका इलाज चल रहा है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
Created On :   9 Dec 2021 3:56 PM IST