MP में मिले करोड़ों रुपए दिल्ली के तुगलक रोड में शीर्ष कांग्रेस नेता के घर पहुंचते थे- पीएम मोदी
- पीएम ने कहा कि UDF में भ्रष्टाचार और घोटाले का पूरा शब्दकोश है और LDF भी इससे अछूता नहीं है।
- पीएम ने मध्यप्रदेश में मिले करोड़ों रुपए और भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर कोझिकोड़ पहुंचे।
डिजिटल डेस्क, कोझिकोड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर कोझिकोड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई दशकों तक कम्युनिस्ट LDF और सांप्रदायिक UDF केरल की राजनीति में हावी रहे हैं, लेकिन उन्होंने केरल के लोगों को बुरी तरह से निराश किया है। पीएम ने कहा कि UDF और LDF केवल नाम में अलग-अलग हैं, काम दोनों के एक समान हैं। UDF में भ्रष्टाचार और घोटाले का पूरा शब्दकोश है और LDF भी इससे अछूता नहीं है। इसके साथ ही पीएम ने मध्यप्रदेश में मिले करोड़ों रुपए और भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया।
Prime Minister Narendra Modi in Kozhikode, Kerala: For decades communist LDF and communal UDF have dominated Kerala politics but they have miserably failed people of Kerala. UDF LDF are different only in name, they"re the same. UDF has full dictionary of scamLDF is no better. pic.twitter.com/jdDvlmOzxs
— ANI (@ANI) April 12, 2019
पीएम मोदी ने कहा, मैं पुराने कम्युनिस्ट नेताओं और नकली उदारवादियों से पूछना चाहता हूं कि आप केरल में राजनीतिक हिंसा पर चुप क्यों हैं? आपकी क्या मजबूरियां हैं, जिसकी वजह से आप चुप हैं? मैं अपने साथी बीजेपी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करता हूं कि आपका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके द्वारा उत्पन्न की जा रही परेशानियों से हम डरेंगे नहीं और न ही यह हमें कमजोर कर पाएगी।
Prime Minister Narendra Modi: The Communists and Congress have blatant double standards when it comes to women empowerment. The so-called defenders of women rights are the ones at the forefront of defending the brutal and barbaric practice of Triple Talaq. https://t.co/Lwh2tQ8fWV
— ANI (@ANI) April 12, 2019
पीएम ने कहा, जब महिला सशक्तिकरण की बात आती है, तो कम्युनिस्ट और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपना दोहरापन दिखा देती हैं। महिला अधिकारों के तथाकथित रक्षक ट्रिपल तलाक की क्रूर और बर्बर प्रथा का बचाव करने में सबसे आगे हैं। अभी पूरा देश तुगलक रोड इलेक्शन स्कैम की बात कर रहा है। मध्य प्रदेश में कई बैगों में करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। जांच करने पर पता चला है कि पैसा दिल्ली के तुगलक रोड में एक दिग्गज कांग्रेस नेता के घर तक पहुंचता था।
Right now, the entire nation is talking about Tughlak Road Election Scam.
— BJP (@BJP4India) April 12, 2019
In Madhya Pradesh, crores of rupees, bags of cash have been found.
Detailed probes revealed that the money trail reaches the house of a top Congress leader in Delhi’s Tughlak Road: PM #ModiHiAayega
पीएम ने कहा, अपने ही देश में सैंकड़ों वर्ष पुरानी आस्था का पालन करने के लिए शांति से अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए अगर लाठी खानी पड़ जाएगी तो यह गलत होगा। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में कुछ ताकतों ने फिर अपना स्वार्थ साधने की कोशिश की है। हमारी परंपराओं पर यह हमला स्वीकार नहीं होगा। निर्दोष भक्तों पर लाठियां अब स्वीकार नहीं होंगी। हमारी सरकार ये भी कोशिश करेगी कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले।
Prime Minister Narendra Modi in Kozhikode, Kerala: Ab Supreme Court ke aadesh ki aad mein kuch taqaton ne phir apna swarth saadhne ki koshish ki hai. Hamari paramparaon par ye hamla sweekar nahi hoga, nirdosh bhakton par lathiyan ab sweekaar nahi hongi. pic.twitter.com/RHKBG0tnbu
— ANI (@ANI) April 12, 2019
Created On :   12 April 2019 10:36 PM IST