Pitbull डॉग ने मालकिन को नोंच-नोंच कर मार डाला, जानिए खतरनाक पालतू कुत्ते को टहलाते समय क्या रखें सावधानियां, अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करें

Pitbull attack and kills mistress while walking
 Pitbull डॉग ने मालकिन को नोंच-नोंच कर मार डाला, जानिए खतरनाक पालतू कुत्ते को टहलाते समय क्या रखें सावधानियां, अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करें
पालतू कुत्ते ने ली मालकिन की जान  Pitbull डॉग ने मालकिन को नोंच-नोंच कर मार डाला, जानिए खतरनाक पालतू कुत्ते को टहलाते समय क्या रखें सावधानियां, अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करें

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इस दुनिया का सबसे वफादार जानवर कुत्ते को माना गया है, शायद इसलिए ही इंसान अगर किसी प्रजाती के सबसे ज्यादा नजदीक है तो वह यही प्रजाती है। दरअसल, कुत्ते को पालने के पीछे कई कारण होते है, कुछ लोग शौकिया तौर पर इन्हें पालते है तो कुछ सुरक्षा की दृष्टि से। 

लेकिन कुत्ता पालने से पहले यह सुनिश्चित करना बेहद जरुरी है कि वह कौन-सी नस्ल का है क्योंकि हर कुत्ता प्यारा और नम्र स्वभाव का नहीं होता है। कुछ बेहद ही आक्रमक रवैये के भी होते है, जो मौका मिलने पर अपने मालिक पर भी हमला बोल देते है। 

ऐसा ही एक पालतू कुत्ते के हमले का मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने अपनी मालकिन को ही नोंच-नोंच कर मार डाला। 

ये घटना लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र की है, जहां एक शख्स ने घर की सुरक्षा के लिए पिटबुल कुत्ता पाल रखा था। शख्स की मां युवक की गैरमौजूदगी में इसे छत पर टहलाने के लेकर आई थी और इस दौरान कुत्ते ने अपनी मालकिन पर हमला बोल दिया, जिसमें 80 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला अपने बेटे अमित त्रिपाठी के साथ लखनऊ के कैसरबाग के बंगाली टोला इलाके में रहती है। उसका बेटा अमित त्रिपाठी अलीगंज स्थित कपूरथला पर जिम में ट्रेनर है। घर में बेटे अमित ने पिटबुल के साथ-साथ एक लेब्राडोर भी पाल रखा है। सुशीला पिटबुल को टहलाने के लिए जब छत पर ले गई तो उसकी अचानक गले में बंधी हुई चेन खुल गई, जिसके बाद पिटबुल ने अचानक सुशीला पर हमला कर दिया। 

इस दौरान बुजुर्ग महिला अपनी जान बचाने के लिए चीखी-चिल्लाई, लेकिन उस समय घर पर कोई नहीं था। पिटबुल ने नोंच-नोंच कर महिला के पेट, सिर और चेहरे को बुरी तरह लहुलूहान कर दिया। 

हमले के कुछ देर बाद जब घर पर नौकरानी पहुंची तो उसने अपनी मालकिन को छत पर लहुलुहान पाया। उसने तुरंत इस बात की जानकारी अमित को दी।  वह घर आया और खून से लथपथ अपनी मां को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, लेकिन वहां उनको बचाया नहीं जा सका। 

कैसरबाग थाना अध्यक्ष के मुताबिक, 80 वर्षीय रिटायर्ड टीचर पर उसके पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया था। कुत्ते ने इतनी बेहरमी से नोंचा कि महिला का मांस तक अलग हो गया। हमले के समय महिला घर पर अकेली थी। उनका जिम ट्रेनर बेटा जिम गया हुआ था। पति की पहले ही मौत हो चुकी है। 

आक्रमक रवैये का होता है पिटबुल  

पिटबुल को बहुत ही आक्रामक रवैये का कुत्ता माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिट बुल कुत्तों की आबादी का केवल 6% है, लेकिन वे 1982 से कुत्तों के हमलों के 68% और कुत्तों से संबंधित 52% मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।

इसलिए अगर पिटबुल डॉग को पालने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले उसके स्वभाव को समझ लें। कोशिश करें कि आप पिटबुल को खुला न छोड़ें। इस भारीभरकम कुत्ते को काबू में कर सकें तो ही इसे पालने का जोखिम उठाएं। ये डॉग इंडिया के कई हिस्सों में बैन है।

अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करें

इस केस में तो महिला को संभलने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन आपकी जानकारी में किसी को कुत्ता काटता है तो फोरन ये उपाय करें और पीड़ित को संक्रमण से बचाने की कोशिश करें।

  •  अगर आपको कुत्ता काट ले तो, सबसे पहले घाव को साफ करें
  •  खरोंच या घाव पर एंटीबायोटिक दवाई जरूर लगाएं 
  •  खरोंच या घाव को खुला न रखें, उसे किसी साफ कपड़े या बैंडेज से ढंक लें
  • संक्रमण फैलने के लक्षण आपको 24 घंटों से 14 दिनों के अंदर दिख सकते हैं, इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं
  •  कुत्ता काटने पर अगर सूजन, दर्द और बुखार हो तो डॉक्टर को बताए

Created On :   13 July 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story