लगभग 244 साल बाद हुआ रेनोवेशन, इन PHOTOS में देखिए विश्वनाथ धाम का विशाल स्वरुप
- नए प्रोजेक्ट से जुड़ जाएंगे शिव और उत्तर वाहिनी गंगा
डिजिटल डेस्क,वाराणसी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे और इसे लोगों को समर्पित करेंगे, जिसके लिए काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया। माना जा रहा है कि, इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
देखिए विश्वनाथ धाम की खूबसूरती
काशी विश्वनाथ धाम का रेनोवेशन लगभग 244 साल बाद हुआ है। इस जीर्णोधार के बाद शिव और उनकी प्रिय उत्तर वाहिनी गंगा एक-दूसरे से जुड़ जाएगी।
विश्वनाथ धाम का मंदिर परिसर बेहद विशाल बन चुका है। यहां पर लगभग 2 लाख श्रद्धालु खड़े होकर आराम से पूजा कर सकते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ धाम को ‘स्वर्ण मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है। कई पुराने नक्शों में इस बात का उल्लेख किया गया है। बता दें कि,लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से श्री काशी विश्वनाथ धाम को बनाया गया है।
मंदिर परिसर को सजाने के लिए एक से बढ़कर एक लाइट्स का उपयोग किया गया है। रविवार को मंदिर के चारों तरफ दीप जलाए गए और फिर कॉरिडोर से लेकर विश्वनाथ मंदिर के अंदर की छटा देखते ही बन रही थी। ऐसी भव्यता आज तक शायद ही नजर आई होगी।
बता दें कि, कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे है, जिसमें मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें दिखाई देने वाली है।
इस प्रोजेक्ट के बाद विश्वनाथ धाम यानि कि बाबा धाम अब सीधे गंगा से जुड़ गए है, जहां सभी भक्तगम गंगा में स्नान करने के बाद बाबा के दरबार में आ सकते है।
कोई भी भक्त अब अगर काशी में मोक्ष की कामना लेकर आएगा तो, वो आसानी से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बने मुमुक्षु भवन में रह सकता है।
Created On :   13 Dec 2021 11:11 AM IST