असम में एक और हाथी की मौत, जांच के आदेश
- असम में 2011 से अब तक 100 से ज्यादा हाथियों की मौत हो चुकी है
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के अंतर्गत एक चाय बागान में शुक्रवार को एक 15 वर्षीय नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। असम के वन और पर्यावरण मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने हाथी की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। वन और वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि बुरहापहाड़ के मालिनी संभाग में चाय बागान से गुजर रहे हाथी का शरीर एक ट्रांसफार्मर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। यह इलाका हाथीदंडी एनिमल कॉरिडोर के अंतर्गत आता है।
पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सुकलबैद्य ने घटना स्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को भविष्य में इस तरह के मामलों को रोकने के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने असम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को तत्काल उपाय करने को कहा। उन्होंने बुरहापहाड़ चाय बागान के प्रबंधक को बिजली के ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण लगाते समय सुरक्षा उपायों का भी ध्यान रखने को कहा है।
उन्होंने केएनपी और टीआर निदेशक को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि क्या अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर की स्थापना से पहले मंजूरी ली थी। मंत्री ने ट्वीट किया, काजीरंगा के बुरहापहाड़ टीई के मालिनी डिवीजन में एक ट्रांसफॉर्मर से बिजली के करंट के कारण एक 15 वर्षीय नर हाथी की दुखद मौत पर गहरा दुख हुआ। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, असम में 2011 से अब तक 100 से ज्यादा हाथियों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस)
Created On :   11 March 2022 9:00 PM IST