बड़े भूकंप से हिला उत्तर भारत, दहशत का माहौल
- भूकंप से हिला उत्तर भारत
डिडिटल डेस्क,नई दिल्ली। मंगलवार की शाम उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके कई सेकेंड तक के महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्विसेज के अनुसार, 6.5 तीव्रता के भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म के 40 किमी दक्षिण पूर्व में था। भूकंप लगभग 190 किमी की गहराई में हुआ। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने रात 10.17.27 बजे (आईएसटी) भूकंप की तीव्रता 6.6 मापा। इसका उपरिकेंद्र उत्तरी अफगानिस्तान में फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 133 किमी दक्षिण में था।
हालांकि, पूरे उत्तर भारत में कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि तेज झटके के कारण पंखे और अन्य उपकरण हिल रहे थे, जबकि कई लोग अपने घरों से बाहर भाग गए।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 March 2023 11:30 PM IST