निर्भया केस: तिहाड़ के फांसी घर पहुंचा पवन जल्लाद, सस्पेंस बरकरार 

Nirbhaya Case pawan jallad visit hanging house in tihar 
निर्भया केस: तिहाड़ के फांसी घर पहुंचा पवन जल्लाद, सस्पेंस बरकरार 
निर्भया केस: तिहाड़ के फांसी घर पहुंचा पवन जल्लाद, सस्पेंस बरकरार 
हाईलाइट
  • जेल नंबर तीन में चारों काल-कोठरियां हैं
  • फांसीघर को पूरी तरह से पवन जल्लाद के हवाले कर दिया गया है
  • फांसीघर भी इसी तीन नंबर जेल में ही मौजूद है

नई दिल्ली, आईएएनएस। निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद हथियारबंद जवानों की कड़ी सुरक्षा में गुरुवार को दोपहर बाद तिहाड़ जेल पहुंचा। जल्लाद के पहुंचने की सूचना तिहाड़ जेल महानिदेशालय को दे दी गई। जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने जल्लाद के पहुंचने की सूचना मिलते ही महानिदेशालय परिसर में एक आपात बैठक बुलाई। बेहद गोपनीय यह बैठक लंबे समय तक चली। बैठक की अध्यक्षता खुद डीजी जेल ने की।

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तिहाड़ जेल के कानूनी सलाहकार जोरावर सिंह, तिहाड़ के अतिरिक्त महानिरीक्षक राज कुमार और तीन नंबर जेल के अधीक्षक एस. सुनील सहित तमाम अन्य संबंधित अफसरान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जेल नंबर तीन में ही वे चारों काल-कोठरियां हैं, जिनमें निर्भया के कातिल कैद करके रखे गए हैं। फांसीघर भी इसी तीन नंबर जेल में ही मौजूद है, उन काल-कोठरियों से चंद फर्लाग दूर जिनमें मुजरिम मौजूद हैं।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, कुछ देर पहले ही तिहाड़ प्रशासन ने जेल के फांसीघर को पूरी तरह से पवन जल्लाद के हवाले कर दिया है। जेल नंबर तीन के अधिकारी खुद ही पवन जल्लाद को फांसीघर तक लेकर पहुंचे।

जेल सूत्रों की मानें तो पवन जल्लाद कुछ देर पहले ही फांसीघर का मौका-मुआयना भी कर चुका है। फांसी घर का मौका-मुआयना करने के बाद जल्लाद ने मौखिक रूप से कुछ बातें जेल नंबर तीन के अधिकारियों को भी बताई हैं। इन बेहद संवेदनशील बातों का खुलासा नहीं हो सका है।

दूसरी ओर, पवन जल्लाद दिल्ली से सटे यूपी के मेरठ शहर से जब से कड़े सुरक्षा इंतजामों के साये में रुखसत हुआ है, तभी से मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट सहित तमाम अन्य अफसरों के भी मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ आ रहे हैं। मतलब, हर कोई अब इस मुद्दे पर बोलने से कन्नी काट रहा है।

Created On :   30 Jan 2020 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story