पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रखा है परमाणु बम, महबूबा मुफ्ती का PM मोदी पर पलटवार

Mehbooba Mufti supports Pakistan, gave reply to prime minister modi
पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रखा है परमाणु बम, महबूबा मुफ्ती का PM मोदी पर पलटवार
पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रखा है परमाणु बम, महबूबा मुफ्ती का PM मोदी पर पलटवार
हाईलाइट
  • महबूबा ने लिया पाकिस्तान का पक्ष
  • निचले स्तर की बयानबाजी करते हैं मोदी-महबूबा
  • पीडीपी प्रमुख ने मोदी पर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। परमाणु बम की धमकी पर पाकिस्तान को दिए पीएम मोदी के जवाब पर महबूबा मुफ्ती ने पलटवार किया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए कहा कि यदि भारत ने दीवाली के लिए परमाणु बम नहीं रखे हैं तो सीधी बात है पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रखे हैं। 

भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद पीडीपी प्रुमख महबूबा मुफ्ती लगातार भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। सोमवार को ट्वीट कर महबूबा ने कहा कि पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री मोदी इतनी निचले स्तर की बयानबाजी करते हैं?
 
क्या कहा था PM मोदी ने
पाकिस्तान आए दिन भारत को परमाणु बम की धमकियां देता हैं, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि भारत ने परमाणु बम दीपावली के लिए नहीं रखे हैं। मोदी ने कहा था कि अब पाकिस्तान की धमकी से भारत डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई है और अब वो कटोरा लेकर घूमने को मजबूर हो गया है।

 

 

 

Created On :   22 April 2019 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story