अमृता फडणवीस के जरिये अब बीजेपी पर निशाना लगा रहे हैं मलिक
- नहीं थम रहा एनसीबी ड्रग कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एक फोटो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। मलिक ने सवाल उठाते हुए कहा आखिर बीजेपी और ड्रग पेडलर का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि आज इस विषय पर एक पीसी को संबोधित करेंगे जिसमें बीजेपी की कथनी, करनी और कनेक्शन के बारे में बताया जाएगा।
मंत्री मलिक अब एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर भी निशाना साधा है। मलिक ने जो फोटो शेयर किया है। उसमें पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर दिखाई पड़ रहा है। तस्वीर में जो ड्रग पेडलर दिखाई पड़ रहा है उसका नाम जयदीप चंदूलाल राणा बताया जा रहा है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह ड्रग पेडलर जेल में है। अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर बीजेपी और ड्रग्स माफियाओं का क्या कनेक्शन है?
समीर को बीजेपी का समर्थन
मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समीर वानखेड़े एक तोते की तरह हैं जिसे बीजेपी समर्थन कर रही है।
उन्हें डर है कि अगर समीर वानखेड़े जेल में चले गए तो उनके सारे काले कारनामों का खुलासा हो जाएगा। इस तरह से उगाही का धंधा समीर वानखेड़े चला रहे हैं। इसकी पोल खुल जाएगी। जिसके चलते अब समीर वानखेड़े और उनके समर्थक हाई कोर्ट से गिरफ्तारी न होने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
क्रांति रेडकर पर मलिक का निशाना
मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समीर वानखेड़े ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताने का काम किया है। अब एनसीबी अधिकारी वानखेड़े को अपनी गिरफ्तारी का डर लग रहा है। इसलिए अब वानखेड़े हाई कोर्ट में चक्कर लगा रहे हैं। मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का भी जिक्र किया। नवाब मलिक ने कहा कि पत्र में क्रांति रेडेकर ने खुद को मराठी मुलगी बताते हुए उद्धव ठाकरे से मदद करने की मांग की है।
मंत्री मलिक ने क्रांति रेडकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मराठी अस्मिता की चादर ओढ़कर आप परिवार को बचाने का प्रयास कर रही हैं, जो कामयाब नहीं होगा। मंत्री ने क्रांति पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको पता होना चाहिए कि आपके पति महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले लोगों के साथ में मिलकर महाराष्ट्र के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं। बेकसूर लोगों को जेल में डाल रहे हैं। वसूली का रैकेट चला रहे हैं। इन सबके बावजूद आपको लगता है कि महाराष्ट्र सरकार आपकी सहायता करें?
Created On :   1 Nov 2021 10:19 AM IST