पहले शाही स्नान के साथ हुआ कुंभ का शंखनाद, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
- संक्रांति के साथ कुंभ का आगाज
- साधु-संतों ने की स्नान की शुरुआत
- सुबह 6 बजे शुरू हुआ शाही स्नान
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। मकर संक्रांति के साथ मंगलवार (15 जनवरी) से कुंभ मेले का आगाज हो गया है। कुंभ के पहले शाही स्नान में सुबह 6 बजे सबसे पहले साधु संतों ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू किया। आज का शाही स्नान शाम 4 बजे तक चला। अधिकारियों के मुताबिक लाखों श्रद्धालुओं ने आज शाही स्नान किया।
कुंभ मेले का माहौल आज देखने लायक है। नागा संन्यासी संगम में अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अखाड़ों के महामंडलेश्वर और महंतों के पैरों की रेत लेने की होड़ लगी हुई है। सबसे पहले संन्यासी अखाड़े ने शाही स्नान की शुरुआत की। इसके बाद बैरागी अखाड़े और उदासीन अखाड़ों को शाही स्नान करने का मौका मिला संन्यासी अखाड़ों में सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़े ने शाही स्नान की शुरुआत की। इसके बाद क्रमश: महानिर्वाणी और श्रीपंचायती अटल अखाड़े ने स्नान किया। उदासीन अखाड़ों में सबसे आखिरी में श्रीपंचायती निर्मल अखाड़े ने स्नान किया। इससे पहले सभी अखाड़ों ने पेशवाई निकाली। पहले शाही स्नान के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। मेला क्षेत्र में यातायात की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया वीडियो
प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2019
मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे।
मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। pic.twitter.com/qAxJtNrUPn
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लगाई डुबकी
Created On :   15 Jan 2019 7:57 AM IST