केरल में एक दिन में हुई 10 गुना ज्यादा बारिश, हर तरफ मच गई तबाही

Kerala received more than 10 times heavy rainfall in a normal day
केरल में एक दिन में हुई 10 गुना ज्यादा बारिश, हर तरफ मच गई तबाही
केरल में एक दिन में हुई 10 गुना ज्यादा बारिश, हर तरफ मच गई तबाही
हाईलाइट
  • 8 तारीख तक ही सामान्य से 2.7 गुना ज्यादा बारिश हो चुकी थी।
  • 8 से 15 अगस्त के अंदर सामान्य से 3.5 गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
  • 9 दिनों के अंदर बारिश से जितनी तबाही हुई है
  • उतनी पूरी शताब्दी में भी नहीं हुई।

डिजिटल डेस्क, तिरुअनंतपुरम। केरल में एक सप्ताह (8 से 15 अगस्त) के अंदर सामान्य से 3.5 गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण 16 अगस्त को राज्य में 137 मिली मीटर बारिश हुई, जो सामान्यत: एक दिन में होने वाली बारिश से 10 गुना ज्यादा है। शुक्रवार को भी सामान्य से पांच गुना ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त महीने में 8 तारीख तक ही सामान्य से 2.7 गुना ज्यादा बारिश हो चुकी थी, जबकि अगस्त का तकरीबन आधा महीना अब भी बाकी है। विभाग के मुताबिक बीते 9 दिनों के अंदर बारिश से जितनी तबाही हुई है, उतनी पूरी शताब्दी में भी नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार "केरल में 16 अगस्त तक 619.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। सामान्य तौर पर इस समय तक 244.1 मिलीमीटर बारिश होती है। अभी दो दिनों तक और बारिश जारी रह सकती है, जिससे वॉटर लेबल और बढ़ सकता है।

 

 

Created On :   18 Aug 2018 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story