शोपियां में कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते नजर आए NSA अजीत डोभाल
- एनएसए डोभाल ने स्थानीय लोगों से की बातचीत
- कश्मीर में अभी भी लागू है धारा 144
- गुरुवार को खुलेंगे सरकारी दफ्तर और बैंक
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर से 370 हटने के बाद से ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को एनएसए डोभाल स्थानीय कश्मीरी लोगों के साथ शोपियां की सड़क पर खाना खाते नजर आए। उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।
बता दें कि घाटी में बुधवार और गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि सरकार दफ्तर और बैंक गुरुवार से खुलेंगे। हालांकि राज्य में धारा 144 अभी लागू रहेगी, जिसमें 4 से ज्यादा लोगों का एक स्थान पर एकत्रित होना निषेध रहेगा।
#WATCH Jammu and Kashmir: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Shopian, has lunch with them. pic.twitter.com/zPBNW1ZX9k
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Jammu and Kashmir: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Shopian, has lunch with them. pic.twitter.com/mRysjmkLrA
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Created On :   7 Aug 2019 12:27 PM GMT