Aircraft Crash: इंडियन नेवी का MiG-29K ट्रेनर एयरक्राफ्ट अरब सागर में गिरा, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी

Indian Navy’s MiG-29K trainer aircraft crashes into the Arabian sea
Aircraft Crash: इंडियन नेवी का MiG-29K ट्रेनर एयरक्राफ्ट अरब सागर में गिरा, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी
Aircraft Crash: इंडियन नेवी का MiG-29K ट्रेनर एयरक्राफ्ट अरब सागर में गिरा, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी
हाईलाइट
  • दुर्घटना गुरुवार शाम 5 बजे हुई
  • भारतीय नौसेना का मिग-29K ट्रेनर एयरक्राफ्ट अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त
  • विमान में सवार एक पायलट लापता
  • एक मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का मिग-29K ट्रेनर एयरक्राफ्ट गुरुवार को अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार एक पायलट लापता हो गया है जबकि एक को खोज लिया गया है। नेवल फोर्स ने शुक्रवार को पुष्टि की कि दुर्घटना गुरुवार शाम 5 बजे हुई। भारतीय नौसेना ने कहा कि इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है।  ये एयरक्राफ्ट मिग-29 INS विक्रमादित्य पर मुस्तैद था। बीते कुछ दिनों में जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार एक्सरसाइज़ में हिस्सा लिया है जब भी मिग-29K ने उसमें हिस्सा लिया था।

 

 

Created On :   27 Nov 2020 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story