हिमाचल में पहाड़ी से लुढ़की बस, 7 की मौत, 20 घायल
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह हुए बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। शिमला से करीब 40 किलोमीटर दूर ठियोग-छैला रोड पर यह बस हादसा हुआ है। यहां चेतुधार के पास गजेड़ी में एचआरटीसी बस पहाड़ी से करीब 300 से 500 फीट नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल भी हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में 28 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है जबकि पांच घायलों को ठियोग अस्पताल में भर्ती किया गया है।
#UPDATE : Death toll rises to 7 in the incident where Himachal Road Transport Corporation (HRTC) bus rolled down a hill near Theog in Shimla district #HimachalPradesh
— ANI (@ANI) June 1, 2018
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। एचआरटीसी की बस शिमला से टिक्कर जा रही थी। तभी ठियोग-छैला रोड पर पहाड़ी से बस नीचे गिर गई। बस के पहाड़ी से गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ठियोग के डीएसपी रामलाल बंसल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   1 Jun 2018 11:54 AM IST