Twitter Hack: हैकिंग मामले में भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी Cert-In ने ट्विटर को नोटिस दिया, भारतीय यूजर्स की जानकारी मांगी
- 15 जुलाई को हाई-प्रोफाइल अकाउंट हैक होने के बाद से CERT-In ने शुरू की कार्रवाई
- एजेंसी ने ट्विटर हैकिंग में शिकार हुए भारतीय यूजर्स के बारे में जानकारी मांगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक साथ 130 अकाउंट हैक होने के बाद पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैं। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने हैकिंग संबंध में ट्विटर को नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने ट्विटर हैकिंग में शिकार हुए भारतीय यूजर्स के बारे में जानकारी मांगी है। इसके अलावा ट्विटर से यह भी बताने को कहा गया है कि इस घटना में किस तरह की सूचनाएं प्रभावित हुई हैं। बता दें कि 15 जुलाई को 130 हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया गया था। इनमें एप्पल का हैंडल, बिल गेट्स, बराक ओबामा, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, उबर, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसी हस्तियों के अकाउंट शामिल हैं।
CERT-In ने ट्विटर से पूछा है कि कितने भारतीय उपयोक्ताओं ने दुर्भावनापूर्ण ट्वीट और लिंक पर विजिट किया है और क्या ट्विटर ने प्रभावित उपयोक्ताओं को उनके प्रोफाइल में सेंध व अनधिकृत उपयोग के बारे में बताया है। सरकार ने हमलावरों के हमले से लोग किस तरह प्रभावित हुए हैं, यह भी जानकारी मांगी है। साथ ही हमले के तौर-तरीके का ब्योरा मांगा है। इसके अलावा हैकिंग की घटना के प्रभाव को कम करने के लिए ट्विटर द्वारा की गयी सुधारात्मक कार्रवाई का विवरण मांगा है। ट्विटर से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।
हैकर ने बिट्क्वाइन स्कैम के लिए शिकार बनाया
बता दें कि 15 जुलाई को बिल गेट्स और बराक ओबामा जैसी हस्तियों को हैकर ने बिट्क्वाइन स्कैम के लिए शिकार बनाया। बिल गेट्स के अकाउंट पर हैकर ने लिखा, ""हर कोई मुझसे कह रहा है कि ये समाज को वापस देने का वक्त है, तो मैं कहना चाहता हूं कि अगले तीस मिनट में मुझे जो पेमेंट भेजी जाएगी, मैं उसका दोगुना लौटाऊंगा। आप 1000 डॉलर्स का बिटक्वाइन भेजिए, मैं 2,000 डॉलर्स वापस भेजूंगा। अभी तक मौजूद जानकारी के मुताबिक इस हैकिंग के बाद हैकर ने 373 ट्रांजेक्शन किए हैं जिसके जरिए उसकी कमाई करीब BTC 12.86252562 हुई है।""
हैकर्स ने इन हस्तियों के अकाउंट हैक किए थे
1. बिल गेट्स (को-फाउंडर, माइक्रोसॉफ्ट)
2. जेफ बेजोस (सीईओ, अमेजन)
3. वॉरेन बफे (मशहूर निवेशक)
4. एलन मस्क (सीईओ, टेस्ला)
5. बराक ओबामा (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति)
6. जो बिडेन (अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति)
7. किम कर्दाशियां वेस्ट (मीडिया सेलेब्रिटी)
8. माइक ब्लूमबर्ग (बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन)
9. कान्ये वेस्ट (सिंगर)
इन कंपनियों के अकाउंट भी हैक हुए
1. एपल
2. उबर
Created On :   18 July 2020 8:33 PM IST