मौसम विभाग का पूर्वानुमान: इस बार सामान्य से गर्म रहेगा सर्दी का मौसम

Forecast of Meteorological Department: This time the weather will be warmer than normal
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: इस बार सामान्य से गर्म रहेगा सर्दी का मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: इस बार सामान्य से गर्म रहेगा सर्दी का मौसम

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उम्मीद जताई है कि इस बार दिसंबर से फरवरी तक रहने वाला सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रहेगा। IMD ने शुक्रवार को जारी अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में भारत के उत्तरी हिस्सों के अलावा देश के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान से अधिक गर्म होने की संभावना है।

 

 

मौसम विभाग ने अगले 3 माह में जबरदस्त शीतलहर वाले क्षेत्रों में भी कड़ाके की शीत लहर चलने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। कड़ाके की शीतलहर चलने वाले क्षेत्रों (कोल्ड वेव जोन) में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं। 

मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कोल्ड वेव जोन के दौरान दिसंबर से फरवरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।


 

Created On :   29 Nov 2019 4:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story