दिल्ली के AIIMS में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के ऑल इंडिया इस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में रविवार को आग लग गई। इस आग में बिल्डिंग को नुकसान जरूर पहुंचा है लेकिन किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बिल्डिंग में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि AIIMS प्रशासन ने आग के कारणों की पहचान करने और सुधार के लिए और उपाय सुझाने के लिए इस मामले की जांच शुरू की है। जांच के बाद ही आग लगने की असल वजह का पता चल पाएगा।
#VISUALS Delhi: Fire breaks out at an operation theatre in AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) Trauma Center, fire tenders present; more details awaited. pic.twitter.com/PGGmZduX5p
— ANI (@ANI) March 24, 2019
चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा कि शाम करीब 6 बजे मीडियम कैटेगरी की आग AIIMS के ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में लगी थी। आग अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि धुएं के कारण ऊपरी मंजिल खाली कर दी गई है।
Atul Garg, Chief Fire officer: A medium category fire broke out at 1812 hours at basement of AIIMS Trauma Centre, Delhi. Fire is completely under control now. There are no casualties. Upper floor was vacated due to smoke. pic.twitter.com/qhcP2ppiEy
— ANI (@ANI) March 24, 2019
Created On :   24 March 2019 7:27 PM IST