कुंभ: सिलेंडर लीकेज होने के बाद दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग

कुंभ: सिलेंडर लीकेज होने के बाद दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग
हाईलाइट
  • आग पर पा लिया गया काबू
  • टेंट में रखा सामान खाक
  • पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। कुंभ मेले में स्थित दिगंबर अखाड़े में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिसके कारण टेंट में रखा सामान जल गया। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है। अगजनी के चलते साधु-संतों का सामान खाक हो गया, लेकिन किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। भगदड़ और अफरा-तफरी से बचने के लिए प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 12 बजे के आस-पास प्रसाद वितरण के समय सिलेंडर में लीकेज हुआ, जिससे आग लग गई, हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि आग साधु-संतों द्वारा जलाए गए दीपकों से लगी है।

 

 

Created On :   14 Jan 2019 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story