घाटी में मुठभेड़, तीन आतंकी ढ़ेर कुलगाम में दो तो श्रीनगर में एक आतंकी ढ़ेर
- घाटी में मुठभेड़ जारी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। घाटी में 24 घंटे की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ठिकाने लगा दिया है। बताया जा रहा है कि कुलगाम में 2 जबकि श्रीनगर में एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया है। आपको बता दें कुलगाम में एनकाउंटर का आज दूसरा दिन है। मिली जानकारी के मुताबिक कुलगाम में मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल कमांडर शिराज मौलवी और यावर भट्ट के तौर पर हुई है। शिराज युवाओं को आतंकी बनाने के काम कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के चावलगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बलों का इलाके में तलाशी अभियान चल रहा था तब आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की इसके बाद से मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के अनुसार मारा गया आतंकी आमिर रियाज आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवतुल हिंद से जुड़ा हुआ था। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी आमिर रियाज को फिदायीन हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बताया जा रहा है वह लेथपोरा आतंकी हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था।
Created On :   12 Nov 2021 3:13 PM IST