ओएनजीसी के विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिग, 4 लोगों की मौत, अन्य का इलाज जारी
- इसकी जांच के लिए आदेश दे दिया गया है।
डिजिटल डेस्क मुंबई। अरब सागर में ओएनजीसी के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करायी गयी। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर नें कुल 9 लोग सवार थे जिसमें दो पायलट और सात यात्री थे। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बचाव एंव राहत कार्य शुरू किया गया था। ओएनजीसी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लोगों का इलाज जारी है।
A helicopter carrying 7 passengers and 2 pilots makes an emergency landing in Arabian Sea near ONGC rig Sagar Kiran in Mumbai High. Four people have been rescued. Rescue operations underway, tweets Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC)
— ANI (@ANI) June 28, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो यह हादसा मुंबई के पश्चिम में स्थित ऑयल रिंग सागर किरन के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिग करायी गई है वहओएनजीसी का एक पवन हंस हेलिकॉप्टर है। विमान में हुई गड़बड़ी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। किस वजह से हादसा हुआ है, इसकी जांच के लिए आदेश दे दिया गया है।
Created On :   28 Jun 2022 12:56 PM GMT