शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, बसें जलाईं, कांग्रेस ने बुलाया बंद
- कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह-जगह प्रदर्शन
- रामनगर के स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद
- समर्थकों ने बसों पर किया पथराव
- कई में लगाई आग
डिजिटल डेस्क, बेंगुलरू। कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह-जगह हिसंक प्रदर्शन हो रहे हैं। समर्थकों ने बसों में तोड़-फोड़ की, कई बसों को आग के हवाले कर दिया। वहीं इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आज (4 सितंबर) पूरे प्रदेश में बंद का आवाह्न किया है। स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया था। आज दिल्ली कोर्ट में उनकी पेशी होनी है।
Karnataka: Congress workers protest in Bengaluru against the arrest of senior party leader DK Shivakumar by Enforcement Directorate in a money laundering case. pic.twitter.com/Fa4XaBTwhR
— ANI (@ANI) September 4, 2019
शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। कांग्रेसियों ने मंगलवार को कई जगह नारेबाजी की। समर्थकों ने रामनगर में बसों में आग लगा दी। कई बसों में पथराव किया गया। सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। हिंसक प्रदर्शन के बाद रामननगर में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं रानमनगर पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें भी तैयार रखी गई है।
The Karnataka State Road Transport Corporation on Sept 3 night suspended its route service through Ramanagara Kanakapura towns in state"s southern region after miscreants stoned damaged 4 buses in protest against the arrest of #DKShivakumar by the #ED in #NewDelhi. pic.twitter.com/AUexA59z3d
— IANS Tweets (@ians_india) September 4, 2019
खड़गे ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर शिवकुमार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। खड़ने ने कहा, वे (बीजेपी) पार्टी और कर्मचारियों को निराश करना चाहते हैं। नियमों के मुताबिक जब भी आयकर विभाग और ईडी ने उन्हें बुलाया, वे हाजिर हुए। अब वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? सिर्फ उन्हें परेशान और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए। मैं इसकी निंदा करता हूं।
Mallikarjun Kharge on arrest of #DKShivakumar: They want to demoralise him party workers. As per rules whenever Income Tax dept ED called, he responded. He is cooperating. Is he absconding? Why are they doing this? Just to harass and mentally torture him. I condemn this. pic.twitter.com/2qr4gl3Cyw
— ANI (@ANI) September 4, 2019
बदले की भावना की राजनीति का शिकार
अपनी गिरफ्तारी को लेकर डीके शिवकुमार ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, मैं बीजेपी के दोस्तों को बधाई देता हूं, वो आखिरकार मुझे गिरफ्तार करने के मिशन में कामयाब हो गए। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के केस राजनीति से प्रेरित हैं। मैं बीजेपी की बदले की भावना की राजनीति का शिकार हूं।
I congratulate my BJP friends for finally being successful in their mission of arresting me.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) September 3, 2019
The IT and ED cases against me are politically motivated and I am a victim of BJP"s politics of vengeance and vendetta.
गिरफ्तारी को राहुल ने बताया बदले की राजनीति
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा "डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी बदले की राजनीति का एक और उदाहरण है। ईडी/सीबीआई का इस्तेमाल करके सरकार चुनिंदा व्यक्तियों को निशाना बना रही है।"
The arrest of DK Shivakumar is another example of the vendetta politics unleashed by the Govt, using agencies like the ED/CBI a pliant media to selectively target individuals.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2019
#DKShivakumararrested
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं। पार्टी, अदालत और जनता के समक्ष इसका सबूत देगी। उन्होंने कहा, शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा, अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गई है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढक़ गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है। इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार आए दिन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है।
An economic emergency is prevailing in the country.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 3, 2019
In an attempt to draw away attention from their own misdeeds, the BJP Govt is taking false actions against @INCIndia leaders.
Illegal arrest of Shri D.K. Shivakumar is one more such instance.#BJPVendettaPolitics pic.twitter.com/DYOrESOTub
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी शिवकुमार का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, केंद्रीय सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करके विरोधी दलों के नेताओं को आए दिन टार्गेट किया जा रहा है। यह बीजेपी द्वारा अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने और असंतोष की आवाज को दबाने का प्रयास है। डीके शिवकुमार बदले की राजनीति का शिकार हुए हैं। वह जरूर निर्दोष साबित होंगे। हम इस मुश्किल वक्त में उनके साथ हैं और उन्हें पूरा समर्थन देंगे।
Opposition leaders are being targeted each every day using central govt agencies. It is just an attempt to divert the attention from structural failures of @BJP4India govt also to prevent the voices of dissent. @DKShivakumar is also a victim of their vindictive politics.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) September 3, 2019
1/2
बता दें कि, डीके शिवकुमार के खिलाफ राज्य बीजेपी ने मामला दर्ज कराया था। शिवकुमार सोमवार को ईडी के समक्ष कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरी बार पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इस दौरान शिवकुमार ने कहा था, मैंने किसी से एक पैसा भी नहीं लिया है। मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं।
#WATCH Delhi: A supporter of Congress leader DK Shivakumar cries and tears off his clothes outside RML Hospital where the leader has been taken for medical tests. DK Shivakumar has been arrested by Enforcement Directorate under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/BHvgr8hNSF
— ANI (@ANI) September 3, 2019
डीके पर आरोप है कि, उन्होंने सात करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की है। शिवकुमार से मनी लॉड्रिंग के एक मामले में शुक्रवार को ईडी ने चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। वहीं शनिवार को 12 घंटे से अधिक समय तक कांग्रेस नेता से पूछताछ की थी।
Created On :   4 Sept 2019 10:01 AM IST