Delhi Violence: हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख यूपी से गिरफ्तार

Delhi Violence: हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख यूपी से गिरफ्तार
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख बरेली से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही शाहरूख को पनाह देने वाले लोगों की तलाश भी शुरू हो गई है।

Delhi: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- पहले देश, फिर दल

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों तथा समर्थकों के बीच हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाला और कई राउंड गोली चलाने वाला शाहरुख घटना के बाद से ही फरार था। दरअसल हिंसा के दौरान शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी और करीब आठ राउंड फायरिंग की थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।

Delhi: पीएम मोदी से मिले केजरीवाल, दिल्ली हिंसा और कोरोना पर हुई चर्चा

Created On :   3 March 2020 7:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story