सदन में कल जवाब देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जा सकते है घटनास्थल
- हादसे पर जल्द बयान देंगे रक्षा मंत्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें सबसे बड़ी बात ये सामने आई कि इसमें सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। हादसा बड़ा भयानक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना में 11 लोगों की मौतों हो गई। सेना की ओर से ऑपरेशन जारी है। सीडीएस बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया। दिल दहलाने वाली घटना पर देशवासियों को सांस थाम के बैठे है। वहीं वायुसेना के अध्यक्ष घटना वाली जगह पहुंच रहे है।
वायु सेना के इस हेलिकॉप्टर के हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी मिल चुकी है। रक्षा मंत्री इस पर कल जवाब देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिपिन रावत के घर पहुंचे। उसके बाद संसद जाएंगे। रक्षा मंत्री घटना में कितनी क्षति हुई इसकी जानकारी कल देंगे। संभावना यह जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी को भी सूचना पहुंच गई है। हालफिलहाल वायुसेना से जांच के आदेश दे दिए है। सीडीएस की स्थिति की जानकारी पीएम को मिल चुकी है। सरकार औपचारिक घोषणा कल करेंगी।
Created On :   8 Dec 2021 2:44 PM IST