राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयागराज में रोजाना जलाए जा रहे 33 हजार दीपक

Daily 33 thousand lamps gave lighting in prayagraj during kumbh mela 2019
राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयागराज में रोजाना जलाए जा रहे 33 हजार दीपक
राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयागराज में रोजाना जलाए जा रहे 33 हजार दीपक
हाईलाइट
  • परहमहंस सेवाश्रम के संत शिव योगी (मौनी स्वामी) की पहल
  • 33 हजार रुद्राक्ष से किया जाएगा शिवलिंग का निर्माण
  • मेला क्षेत्र में बने चक्र कुंडों में किया जाएगा यज्ञ

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए एक तरफ सियासी उठापटक जारी है तो दूसरी तरफ प्रयागराज कुंभ में मंदिर निर्माण के लिए रोजाना 33 हजार दीप जलाए जा रहे हैं। परमहंस सेवाश्रम के संत शिव योगी (मौनी स्वामी) मकर संक्राति के बाद से रोजाना दीपों का प्रज्ज्वलन कर रहे हैं। इसके बाद 33 हजार रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग के पूजन के साथ मेला क्षेत्र में बने चक्र कुंडों मे यज्ञ किया जाएगा।

शुक्रवार को कुंभ में नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ी परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधि नदी को अविरल बनाने के प्रयासों के बारे में बता रहे हैं। इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अजेंसी) ने कुंभ की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें अंतरिक्ष से ली गई हैं, जहां सेस गंगा और यमुना का संगम स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। संगम के निकट बनाई गए टेंट के शहर भी सेटेलाइट से साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। एजेंसी के मुताबिक फोटो 16 जनवरी को भारतीय रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट कर्टोसेट-2 से  ली गई हैं।

 

इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीर

 

Created On :   18 Jan 2019 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story