भोपाल: कोरोना वायरस ने एमपी में दी दस्तक, चीन से लौटा बीमार परिवार अस्पताल में भर्ती

भोपाल: कोरोना वायरस ने एमपी में दी दस्तक, चीन से लौटा बीमार परिवार अस्पताल में भर्ती
भोपाल: कोरोना वायरस ने एमपी में दी दस्तक, चीन से लौटा बीमार परिवार अस्पताल में भर्ती
हाईलाइट
  • इलाज के लिए राजधानी भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया
  • भोपाल में रहने वाले एक ही परिवार के हैं तीनों मरीज
  • मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल का एक परिवार पिछले दिनों ही चीन से लौटा है। यह परिवार चीन घूमने गया था, इस परिवार के तीन सदस्य खांसी, गले में खरास व बुखार के लक्षण पाए जाने पर स्वयं एम्स अपना परीक्षण कराने पहुंचे। उन्हें एम्स के एक अलग वार्ड में रखा गया है, साथ ही उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

ज्ञात हो कि, राज्य में पिछले दिनों उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, उनके नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और आम लोगों को जुकाम, बुखार आदि होने पर अस्पताल जाकर परीक्षण कराना चाहिए, मगर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Created On :   5 Feb 2020 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story