बिहार में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 10 करोड़ के पार

Corona vaccination figure crosses 10 crore amid increasing infection in Bihar
बिहार में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 10 करोड़ के पार
वर्ष के अंतिम दिन बिहार में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 10 करोड़ के पार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले भले बढ़ रहे हों, लेकिन इस बीच वर्ष के अंतिम दिन राज्य में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े 10 करोड़ को पार करने की भी खबर आई।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सिर्फ पटना में 105 मरीजों की पुष्टि हुई है।

बिहार शुक्रवार तक कोरोना टीका के 10 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। राज्य में एक साल के अंदर अब तक पहली और दूसरी डोज मिलाकर 10 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खुद दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, बिहार की जनता को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार ने टीकाकरण में 10 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर लिया है। बिहार में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य की जनता और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को हार्दिक बधाई व आभार।

उल्लेखनीय है कि राज्य में इसी वर्ष कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी।

इधर, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकबार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है। इस वर्ष के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को राज्य में 158 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि इससे पहले गुरुवार को 132 कोरोना संक्रमित सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 158 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें सबसे अधिक पटना में 105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि मुंगेर में 9, जमुई में 6, गया, जहानाबाद तथा रोहतास में 5-5, नालंदा में तीन, बक्सर और सारण में दो-दो मरीज सामने आए।

इसके अलावे अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल और वैशाली में एक-एक तथा अन्य राज्यों के चार नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में शुक्रवार केा 1 लाख 74 हजार 739 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर वापस गए हैं। फिलहाल राज्य का रिकवरी रेट 98.27 प्रतिशत है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 488 हो गई है।

 

आईएएनएस

Created On :   31 Dec 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story