देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, केजरीवाल ने दी चेतावनी, ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट कोरोना वैक्सीन को भी दे सकता है धोखा
- कोरोना वैक्सीन को भी धोखा देने में सक्षम है
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई राज्यों में तो कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखकर जानकार यह भी कह रहे हैं कि यह चौथी लहर का शुरूआती असर हो सकता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बीते कुछ दिनों से लगातार उछाल देखा जा रहा है। जिसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्सपर्ट के साथ मीटिंग कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही कोविड-19 के सबवेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) बचने के लिए सलाह भी दी।
सबवेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron)
देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज के आंकड़ों के पीछे कोरोना वायरस के सबवेरिएंट ओमिक्रॉन के ही नए प्रतिरूप XBB.1.16 को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। देश में संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान यही वायरस सबसे अधिक मरीजों में देखने के मिल रहा है। सीएम केजरीवाल ने भी कहा कि दिल्ली में इसी वेरिएंट के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 48 फीसदी कोरोना मरीजों में यह वेरिएंट पाया जा रहा है।
एक्सपर्ट का मानना है कि XBB.1.16 सबवेरिएंट का दुनिया में सबसे ज्यादा असर भारत में ही दिखाई दे रहा है। यह वेरिएंट अब तक मिले सभी की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यही वजह है कि यह लोगों के बीच तेजी से फैल रहा है। जिस वजह से ही कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
एक्सपर्टस का मानना है कि इस वेरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजो की संख्या भले ही अधिक है लेकिन गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या ना के बराबर ही है। यानि यह वेरिएंट तेजी से फैलता जरूर हैं लेकिन अधिक खतरनाक नहीं है।
चिंता की बात
कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर नई रिसर्च सामने आई है जिसमें नए सब वेरिएंट XBB.1.16 में ऐसा म्यूटेशन पाया गया है जो कोरोना वैक्सीन को भी धोखा देने में सक्षम है। इससे साफ है कि यह वायरस, कोविड वैक्सीन के सभी डोज लगवा चुके लोगों को भी शिकार बना सकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह कहा है कि तीनों डोज लगवा चुके लोग भी वायरस की अनदेखी न करें क्योंकि यह उन्हें भी निशाना बना सकता है।
Created On :   3 April 2023 6:04 PM IST