कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, दिल्ली में  24 घंटे में सामने आये 1500 से ज्यादा मामले, एक की हुई मौत

Corona explosion created a stir, Delhi More than 1500 cases surfaced in 24 hours, one died
कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, दिल्ली में  24 घंटे में सामने आये 1500 से ज्यादा मामले, एक की हुई मौत
कोराना ने बढ़ाई टेंशन कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, दिल्ली में  24 घंटे में सामने आये 1500 से ज्यादा मामले, एक की हुई मौत
हाईलाइट
  • 24 घंटे में दिल्ली में 1520 कोरोना के मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है। कोरोना के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ोतरी चिंताजनक है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं देखी गई, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी काफी चौकन्ना हैं। एएनआई न्यूज के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1520 कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिनमे 1412 लोगों की रिकवरी हुई है, जबकि एक लोग की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण दर अब 5.10 फीसदी हो गया। कोरोना के मामलों में इस तरह से बढ़ोतरी से लोगों की चिंताए बढ़ने लगी हैं।

दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाई गई

इस वक्त कोरोना के मामले ही ज्यादा नहीं आ रहे हैं बल्कि दिल्ली सरकार इसकी टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। पहले टेस्ट 10 हजार से 15 हजार के बीच में चल रहे थे लेकिन आंकड़े बढ़ने के कारण अब 30 हजार के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में 29,775 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

बताया जा रहा कि कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए सरकार इस दिशा में और तेजी से काम कर सकती है। लेकिन दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले लोगों को एक और लहर की तरफ आशंकित कर रहे हैं। विशेषज्ञ अभी कोरोना की नई लहर पर बोलन से बच रहे हैं। लेकिन मामलों के बढ़ने के कारण अब उनकी तरफ से भी चिंता जाहिर की जा रही है।

Created On :   30 April 2022 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story