महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज मिले

Corona cases are increasing continuously in Maharashtra, 85 new patients of Omicron
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज मिले
कोरोना ने बढ़ाई चिंता महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज मिले
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2
  • 44
  • 344 हुए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट में कोरोना पैर पसार रहा है। जिसकी वजह से लोगों में टेंशन बढ़ गई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 27,971 नए केस मिले हैं, जोकि चिंताजनक है। हालांकि इन सभी के बीच राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर ही सूबे में करीब 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2,44,344 हो गए हैं। जबकि कोरोना के कारण 61 लोगों ने जिंदगी की जंग हार गए। इसके साथ ही सूबें में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। अभी तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 3125 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि नए वैरिेएंट के 1674 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने जमकर हलचल मचाया है। भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 44 नए केस मिले हैं। जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 39, पुणे ग्रामीण में 1 और अकोला में भी 1 संक्रमित मिला है। 


 

Created On :   29 Jan 2022 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story