महिला सांसदों के साथ सेल्फी शेयर कर घिरे कांग्रेस नेता, मांगी माफी
- शशि थरूर ने मांगी माफी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को छह महिलाओं के साथ सेल्फी शेयर की और कहा था कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है, इसके बाद में विवाद खड़ा हो गया है और कुछ लोगों ने उन पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
थरूर ने मांगी माफी
आपको को बता दें कि तस्वीर शेयर करने के बाद शशि थरूर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने लोकसभा में महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेकर तस्वीर को ट्वीट कर कहा था कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगी है। थरूर ने पोस्ट कर कहा है कि महिला सांसदों के कहने पर ही ये सेल्फी ली गई और ट्वीटर पर पोस्ट की गई थी। बता दें कि थरूर सुप्रिया सोले, परनीत कौर, थमीजाची थंगापंडियन, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां, रूही और ज्योतिमणि के साथ सेल्फी साझा करते हुए ट्वीट किया था।
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 29, 2021
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने थरूर को दी नसीहत
आपको बता दें कि शशि थरूर के सेल्फी वाले तस्वीर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को नसीहत देते हुए कहा था कि आप संसद और राजनीति में उनके योगदान को आकर्षण की वस्तु बनाकर नीचा दिखा रहे हैं। संसद में महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करना बंद करें।
— Rekha Sharma (@sharmarekha) November 29, 2021
थरूर के बचाव में उतरीं टीएमसी सांसद
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एकतरफ जहां विरोध हो रहा था तो दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और कुछ लोगों ने थरूर का बचाव भी किया। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि इस बात से ज़रा भी आश्चर्यचकित नहीं हूं कि कुछ ट्रोल्स बेकार मुद्दे को लेकर शशि थरूर पर वार कर रहे हैं ताकि गैर आकर्षक सरकार से ध्यान हटाया जा सके कि वो किसान कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर बहस नहीं करा रहे हैं।
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) November 29, 2021
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 29, 2021
Created On :   29 Nov 2021 1:29 PM GMT