टीवी डिबेट शो कांग्रेस ने बनाई दूरी, सुरजेवाला बोले- नहीं भेजेंगे प्रवक्ता

टीवी डिबेट शो कांग्रेस ने बनाई दूरी, सुरजेवाला बोले- नहीं भेजेंगे प्रवक्ता

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवनिर्वाचित सांसदो को मीडिया से दूर रहने की सलाह देने के बाद अब कांग्रेस ने भी इसी दिशा में कदम उठाया है। कांग्रेस ने भी कुछ समय के लिए अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज (गुरुवार) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, ""कांग्रेस ने एक महीने के लिए टेलीविजन बहस पर प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न रखें."" उन्होंने प्रवक्ता को टीवी डिबेट में नहीं भेजने के कारणों का जिक्र नहीं किया है। 

बता दें कि कांग्रेस से पहले समाजवादी पार्टी भी ये फैसला ले चुकी है। दोनों पर्टियों ने ऐसे समय में प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है जब उसे लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां कुछ मीडिया संस्थान पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगाती रही है। पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब कांग्रेस ने टीवी डिबेट से दूरी बनाई है। कांग्रेस इन दिनों अपनी हार पर मंथन कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हैं और इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

Created On :   30 May 2019 3:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story