JEE Main 2018 के नतीजे घोषित, पेपर 1 का रिजल्ट यहां करें चेक

CBSE declared the results of the JEE Main 2018
JEE Main 2018 के नतीजे घोषित, पेपर 1 का रिजल्ट यहां करें चेक
JEE Main 2018 के नतीजे घोषित, पेपर 1 का रिजल्ट यहां करें चेक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार शाम ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) 2018 के नतीजे घोषित कर दिए।  जेईई मेन पेपर I (ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड) का ही रिजल्ट अभी सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किया हैं। इन वेबसाइट्स पर जाकर कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पेपर II का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया जाएगा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले सूरज कृष्णा ने जेईई मेन 2018 में टॉप किया है बता दें कि इस साल देश के 112 शहरों के करीब 10,43,739 कैंडिडेट जेईई मेन 2018 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 


CBSE JEE मेन रिजल्ट 2018 का सीधा लिंक

 

 

20 मई को होगी JEE एडवांस की परीक्षा 
मेन परीक्षा के अंकों के आधार पर परीक्षार्थी को NIT, ट्रिपल आईटी,  GFTI और राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। रिजल्‍ट आने के बाद 2 मई से JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। JEE एडवांस की परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसके बाद परिणाम 10 जून को जारी किए जाएंगे।

तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए परीक्षा
इससे पहले CBSE ने 24 अप्रैल को JEE मेंस की "आंसर की" जारी की थी। जिसके बाद कोई परीक्षार्थी "आंसर की"  के किसी सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर 27 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे। CBSE देश भर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए छात्रों के चयन हेतु हर साल JEE का आयोजन करता है। 

14 लाख से अधिक छात्रों ने दिया था एग्जाम
इस बार 8 अप्रैल को ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी जबकि 15 और 16 अप्रैल को ऑनलाइन मोड में एग्जाम हुए थे। जिन लोगों ने 8 अप्रैल को ही पेपर-2 दिया था उनके नतीजे अगले महीने 31 मई को जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस बार मेन परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजियन कराया था। ऑफलाइन मोड में भारत और विदेश के करीब 112 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं ऑनलाइन परीक्षा 247 शहरों में आयोजित की गई थी। 
 

Created On :   30 April 2018 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story