बीएसएफ की महिला प्रहरी ने पाक ड्रोन को मार गिराया, संदिग्ध वस्तु भी बरामद

BSF woman sentinel shot down Pak drone, suspicious item also recovered
बीएसएफ की महिला प्रहरी ने पाक ड्रोन को मार गिराया, संदिग्ध वस्तु भी बरामद
नई दिल्ली बीएसएफ की महिला प्रहरी ने पाक ड्रोन को मार गिराया, संदिग्ध वस्तु भी बरामद
हाईलाइट
  • ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ की महिला प्रहरी (सैनकों) ने पंजाब के अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 28 नवंबर को रात 10.47 बजे बीएसएफ की महिला जवानों ने अमृतसर सेक्टर के चाहरपुर गांव में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा।

बीएसएफ के मुताबिक इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई, जहां गोलीबारी में नीचे गिरे एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया गया। वहीं सफेद रंग की पॉलीथिन में संदिग्ध वस्तु (ड्रग्स) भी बरामद की गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ड्रोन से लाए गए और भी किसी भी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Nov 2022 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story