साध्वी प्रज्ञा के बयान पर BJP ने लगाई फटकार, सतर्क रहने की हिदायत दी
- कहा था
- नाली साफ कराने नहीं बने सांसद
- जेपी नड्डा ने जताई नाराजगी
- सीहोर के कार्यक्रम में दिया था बयान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बीजेपी ने उन्हें फटकार लगाई। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को साध्वी प्रज्ञा के बयान पर आपत्ति जतायी। सूत्रों की मानें तो नड्डा ने साध्वी को आगे से इस तरह के बयान न देने की हिदायत दी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रविवार को एक बयान दिया था, उन्होंने पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना के उलट बयान दिया था। मप्र के सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सफाई पर कहा था कि हम आपके शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं, हम आपकी नाली साफ करवाने के लिए बिल्कुल भी सांसद नहीं बने हैं, जिस काम के लिए सांसद बनाया गया है, वो ईमानदारी से करेंगे।
सफाई को लेकर किए गए सवाल पर प्रज्ञा नाराज हो गईं थीं, उन्होंने तल्ख लहजे में कहा था कि क्या लोग ऐसा सांसद चाहते हैं, बयान के आखिर में उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहते थे, अब भी कह रहे हैं और आगे भी कहते रहेंगे।
बता दें कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से पुराना नाता रहा है। बीजेपी में शामिल होने के पहले से ही वो सुर्खियों में हैं। प्रज्ञा ठाकुर पर हेमंत करकरे से लेकर नाथूराम गोडसे तक पर दिए गए बयान को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इतना ही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रज्ञा को लेकर कहा था कि गांधी जी पर दिए गए बयान के लिए वो उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएंगे।
Created On :   22 July 2019 7:22 PM IST