BBC की डाक्यूमेंट्री पर विवाद जारी, जामिया में टली स्क्रीनिंग
- पुलिस ने स्क्रीनिंग से पहले ही 4 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने घोषणा की थी कि वे बीबीसी की तरफ से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर तैयार की गई डाक्यूमेंट्री की जामिया मिल्लिया इस्मालिया कैंपस में आज शाम 6 बजे स्क्रीनिंग होगी। लेकिन अब यह स्क्रीनिंग नहीं होगी। एसएफआई का कहना है कि जबतक हिरासत में लिए गए छात्र रिहा नहीं हो जाते हैं, तब तक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी. बता दें कि SFI के 7 छात्र हिरासत में लिए गए हैं।
पंजाब यूनिवर्सिटी में भी रुकी स्क्रीनिंग
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का मुद्दा अब दिल्ली के बाद एक और गैर-भाजपा शासित प्रदेश तक पहुंच गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी में NSUI ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू कर दी मगर हाफ टाइम के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे रोक दिया है।
गिरफ्तार हो चुके है छात्र
इससे पहले एसएफआई की जामिया यूनिट ने एक पोस्टर जारी कर सूचना दी है है कि एमसीआरसी लॉन गेट नंबर 8 पर शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। लेकिन बढ़ते विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग से पहले ही 7 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित रूप से हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
छात्रों के इस फैसले का यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी विरोध किया है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गई है और वह इसकी अनुमति नहीं देंगे।
Created On :   25 Jan 2023 4:17 PM IST