जनसंख्या पर बोले रामदेव- तीसरे बच्चे को नहीं मिले वोट देने का अधिकार

जनसंख्या पर बोले रामदेव- तीसरे बच्चे को नहीं मिले वोट देने का अधिकार

डिजिटल डेस्क, हरिद्वार । योग गुरु बाबा रामदेव ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार को नया कानून बनाने की सलाह दी है। बाबा ने सरकार को सुझाव दिया है कि तीसरा बच्चा होने पर उस बच्चे को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा, आज हमारे देश में जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन 150 करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए। नई सरकार को इस दिशा में विचार करना चाहिए साथ ही सख्त कानून बनाना चाहिए।

रामदेव ने कहा, जनसंख्या पर नियंत्रण करना बेहद जरुरी है। यह तभी संभव हो सकता है जब एक कानून बनाकर इस पर रोक लगाई जाए। रामदेव ने कहा,  तीसरे बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, न ही उसे दूसरी सरकारी सुविधाएं मिलें। ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। रामदेव ने कहा, अगले 50 वर्षों में देश की आबादी 150 करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक ये देश बर्दाश्त नहीं कर सकता। 

बाबा रामदेव ने बीते साल गौ हत्या को लेकर हुई हिंसाओं पर कहा, पूरे देश में गोवध रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। गाय के तस्करों और गोरक्षकों के बीच संघर्ष को रोकने का यही एक तरीका है। रामदेव ने कहा, हर हाल हमें और सरकारको इस दिशा में काम करना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो आने वाले परिणाम जनहित में नहीं होंगे। 

रामदेव बाबा के बयान को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल इसलिए अपना वोट का अधिकार नहीं खोना चाहिए क्योंकि वह अपने माता-पिता के तीसरे बच्चे हैं। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के विचारों पर अनुचित ध्यान क्यों दिया जाता है? वह अपने पेट के साथ कुछ कर सकते हैं या अपने पैरों को घुमा सकते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी अपना वोट देने का अधिकार सिर्फ इसलिए खो दें, क्योंकि वह तीसरी संतान है। बता दें, पीएम मोदी दामोदरदास मोदी और हीराबा मोदी की तीसरी संतान हैं। पीएम मोदी का गुजरात के वाडनगर में 17 सितंबर 1950 में जन्म हुआ था। 

 

 

Created On :   27 May 2019 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story