जन्मभूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आज से अंतिम दौर की सुनवाई, अयोध्या में धारा 144 लागू

जन्मभूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आज से अंतिम दौर की सुनवाई, अयोध्या में धारा 144 लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या के राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज से सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दौर की सुनवाई शुरू होगी। इसका फैसला नवंबर माह तक आने की उम्मीद है। दशहरा की हफ्ते भर की छुट्टी के बाद यह सुनवाई शुरु होने जा रही है। इस बीच अयोध्या प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।  ये आदेश 10 दिसंबर तक जारी रहेगा।

आपको बता दें कि न्यायालय ने अंतिम चरण की दलीलों के लिए कार्यक्रम निर्धारित करते हुए कहा था कि मुस्लिम पक्ष 14 अक्तूबर तक अपनी दलीलें पूरी करेंगे। इसके बाद हिंदू पक्षकारों को अपना प्रत्युत्तर पूरा करने के लिए 16 अक्टूबर तक दो दिन का समय दिया जाएगा। 

भारी संख्या में पुलिस बलों की मांग
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या जिला प्रशासन ने सरकार से भारी संख्या में पुलिस बलों की मांग की है। बताया जा रहा है कि बाहर से आने वाले पुलिसबल को स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, मठ और मंदिरों में ठहराया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी अभी से व्यवस्था करने में जुट गए हैं।  

पीठ के सदस्य
सुप्रीम कोर्ट पीठ ने इस मामले में कोर्ट की कार्यवाही पूरी करने की समय सीमा की समीक्षा की थी और इसके लिए 17 अक्टूबर की सीमा तय की है। आज 38वें दिन कोर्ट की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। सुनवाई कर रहे पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायामूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं। 

Created On :   14 Oct 2019 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story