मरकर फिर जिंदा हुए अतीक और अशरफ, दोबारा क्रिएट किया गया की हत्या का सीन, देखें वीडियो

Atiq and Ashraf alive again after death, the scene of the murder was recreated, watch video
मरकर फिर जिंदा हुए अतीक और अशरफ, दोबारा क्रिएट किया गया की हत्या का सीन, देखें वीडियो
अतीक अहमद मर्डर केस मरकर फिर जिंदा हुए अतीक और अशरफ, दोबारा क्रिएट किया गया की हत्या का सीन, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ  शूटआउट  की जांच जारी है। इसी क्रम में आज न्यायिक आयोग की टीम ने पूरे सीन को आज दोबारा रिक्रिएट किया। न्यायिक आयोग के सदस्य एसआईटी की टीम के साथ प्रयागराज में उसी जगह दोबारा गए जहां अतीक और अशरफ की हत्या हुई थी। हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया। पुलिस 15 अप्रैल की रात में जिस तरह से अतीक और अशरफ को लेकर मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंची थी उसी तरह आज अतीक व अशरफ के जैसे दिखने वाले दो आदमियों को लाया गया। साथ ही वारदात के समय मौजूद धूमनगंज के एसएचओ राजेश मोर्य और शूटरों की फायरिंग में घायल कॉन्सटेबल मान सिंह को भी हादसास्थल पर लाया गया।  

फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी

क्राइम सीन को फिर से क्रिएट करने के लिए अतीक और अशरफ के जैसे दिखने वाले दो आदमियों को पुलिस की टीम पकड़कर हॉस्पिटल के अंदर लाती है। जिसके बाद मीडियाकर्मी उनसे सवाल करने लगते हैं। इतने एक हमलावर दोनों के पीछे की ओर से आकर सीधा अतीक बने व्यक्ति के सिर में गोली मारता है, फिर अशरफ पर फायर करता है। जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। गोली चलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है और फिर तीनों शूटर्स अतीक व अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं। इस घटना वारदात उसी वारदात वाले दिन जैसा रिक्रिएट किया गया। इस रिक्रिएशन का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि किसी भी बड़ी वारदात के बाद पुलिस उसको जानने के लिए क्राइम सीन को रिक्रिएट करती है। ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर घटना वाले क्या हुआ था और किस तरह इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। 

शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर

उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम को अभी भी फरार हैं। उत्तर प्रदेश की पुलिस और एसटीएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। दोनों को ढ़ूढ़ने के लिए पुलिस व एसटीएफ की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने शाइस्ता की सूचना देने पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है। 

Created On :   20 April 2023 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story