असम राइफल्स पर हमला करने वाला उग्रवादी पकड़ाया, हमले में 2 जवान हुए थे शहीद

Assam Rifles apprehended self-styled Maj Gen Yanghang alias Mopa
असम राइफल्स पर हमला करने वाला उग्रवादी पकड़ाया, हमले में 2 जवान हुए थे शहीद
असम राइफल्स पर हमला करने वाला उग्रवादी पकड़ाया, हमले में 2 जवान हुए थे शहीद
हाईलाइट
  • असम राइफल्स की 40 वीं टुकड़ी पर किया था हमला
  • उग्रवादी को नागालैंड से किया है गिरफ्तार
  • खुद को मेजर जनरल बताता है आरोपी

डिजिटल डेस्क, दिसपुर। दो जवानों को शहीद करने वाले उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) के एक उग्रवादी को असम राइफल्स ने गिरफ्तार किया है। उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा बताया जा रहा है। असम राइफल्स ने यांगहांग को नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से पकड़ा है।

असम राइफल्स की 40वीं बटालियन पर हमले के लिए यांगहांग का हाथ बताया जा रहा है, इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे। पकड़ा गया आरोपी खुद को मेजर जनरल यांगहांग बताा है।

आपको बता दें कि नागालैंड के मोन जिले में मई के महीने में असम राइफल्स 40 रेजिमेंट पर उग्रवादियों ने हमला किया था, जिसके बाद दोनों ही तरफ में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे। 

 

 

 

 

Created On :   21 Jun 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story