Ambedkar Jayanti 2020: पीएम मोदी ने खास वीडियो शेयर कर बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद, राष्ट्रपति ने भी किया नमन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जंयती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।
वीडियो के कुछ हिस्से में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण भी है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि बाबा साहेब अमानवता की हर चीज को नकारते थे। उन्होंने हमेशा समानता की बात की, जिसमें मानवता से लेकर कानून की समानता तक बात थी।
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। #AmbedkarJayanti pic.twitter.com/ddDiD8HAe5
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं आज भारत के विभिन्न जगहों पर मनाए जा रहे त्योहारों के लिए भी लोगों को बधाई देता हूं। यह त्योहार भाईचारे में आपके विश्वास को और मजबूत करें। हमें कोविड-19 से लड़ने का हौसला भी मिले।
Greetings to people across India on the various festivals being marked. May these festivals deepen the spirit of brotherhood in India. May they also bring joy and good health. May we get more strength to collectively fight the menace of COVID-19 in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंबेडकर जी को नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर अंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। आइए हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए। उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।
Tributes to Babasaheb Bhimrao Ambedkar on his birth anniversary. Our nation’s icon and Chief Architect of the Constitution, he strived for a society based on justice and equity. Let us all take inspiration from his vision and values, and resolve to imbibe his ideals in our lives.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2020
Created On :   14 April 2020 3:32 AM GMT