अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और रक्षाबंधन तक जारी रहेगी, श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
जम्मू: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। साल 2021 में अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और रक्षाबंधन तक (22 अगस्त) जारी रहेगी। जम्मू में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है।
सड़क के रास्ते अमरनाथ पहुंचने के लिए पहले जम्मू तक जाना होगा, फिर जम्मू से श्रीनगर तक का सफर करना होगा। श्रीनगर से आप पहलगाम या बालटाल पहुंच सकते हैं। इन दो स्थानों से ही पवित्र यात्रा की शुरुआत होती है। श्रीनगर से पहलगाम करीब 92 किलोमीटर और बालटाल करीब 93 किलोमीटर दूर है।
इस बार यात्रा में श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकॉप्टर और यात्रा मार्ग के कुछ हिस्से पर बैटरी कार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिव भक्तों को अधिक सहूलियत देने के लिए नए प्रयासों पर काम किया जा रहा है।
Created On :   13 March 2021 11:26 AM GMT