संत रविदास जयंती का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए रविदास मंदिर पहुंच रहे है तमाम नेता
- दिल्ली में पीएम
- काशी में पहुंचे सीएम चन्नी
- पीएम सीएम ने मनाई संत रविदास जयंती
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संत रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
गुरु रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2022
महान संत गुरु रविदास जी ने बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया।
आइए, हम सब गुरु रविदास जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समता, समरसता और समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोलबाग संत रविदास मंदिर पहुंचे हैं। इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं भी दी।
मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है। यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है। https://t.co/yWPtspWebi
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2022रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2022
बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने सभी देशवासियों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा न चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा सामाजिक परिवर्तन के संतों की परम्परा में जाने-माने संतगुरु रविदास जीे जाति-भेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे। ऐसे संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा तथा देश में विकास की गंगा आमजन को ज़रूर तृप्त करेेेगी
2. सामाजिक परिवर्तन के संतों की परम्परा में जाने-माने संतगुरु रविदास जीे जाति-भेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे। ऐसे संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा तथा देश में विकास की गंगा आमजन को ज़रूर तृप्त करेेेगी।
— Mayawati (@Mayawati) February 16, 2022
1. ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Mayawati (@Mayawati) February 16, 2022
संत रविदास जयंती मनाने के लिए पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे। सीएम चन्नी सुबह 4 बजे सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम चन्नी संत रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्द्धनपुर भी पहुंचे। रविदास मंदिर में संत निरंजन दास ने सीएम चन्नी का स्वागत किया। उन्होंने रविदास जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने सबसे पहले मंदिर में जाकर मत्था टेका। रविदास जयंती पर सीएम चन्नी ने वाराणसी के संत रविदास मंदिर में की पूजा अर्चना की।
On the occasion of Sri Guru Ravidas Jayanti, paid obeisance at Sant Shiromani Guru Ravidas Janam Asthan mandir in Varanasi. Let us imbibe his teachings of love, compassion, mutual tolerance and oneness of mankind. pic.twitter.com/Ibkv6taocI
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 16, 2022
कई और नेताओं के यहां पहुंचने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक राजनीतिक फायदा उठाने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती और अखिलेश यादव समेत कई नेता रविदास मंदिर जा सकते है।
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। आज संत रविदास जयंती हैं। दलित वोटबैंक को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है।
Created On :   16 Feb 2022 4:09 AM GMT