संत रविदास जयंती का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए रविदास मंदिर पहुंच रहे है तमाम नेता

विधानसभा चुनाव 2022 संत रविदास जयंती का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए रविदास मंदिर पहुंच रहे है तमाम नेता
हाईलाइट
  • दिल्ली में पीएम
  • काशी में पहुंचे सीएम चन्नी
  • पीएम सीएम ने मनाई संत रविदास जयंती

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संत रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के  करोलबाग संत रविदास मंदिर पहुंचे हैं। इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने सभी  देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं भी दी। 

बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने सभी देशवासियों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा न चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा सामाजिक परिवर्तन के संतों की परम्परा में जाने-माने संतगुरु रविदास जीे जाति-भेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे। ऐसे संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा तथा देश में विकास की गंगा आमजन को ज़रूर तृप्त करेेेगी

1. ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

संत रविदास जयंती मनाने के लिए पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे।  सीएम  चन्नी सुबह 4 बजे सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।  सीएम चन्नी  संत रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्द्धनपुर भी पहुंचे।  रविदास मंदिर में संत निरंजन दास ने सीएम चन्नी का स्‍वागत किया। उन्होंने रविदास जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने सबसे पहले मंदिर में जाकर मत्था टेका। रविदास जयंती पर सीएम चन्नी ने वाराणसी के संत रविदास मंदिर में की पूजा अर्चना की। 

कई और  नेताओं के यहां पहुंचने की संभावना है।   जानकारी के मुताबिक राजनीतिक फायदा उठाने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती और अखिलेश यादव समेत कई नेता रविदास मंदिर जा सकते है। 

वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। आज संत रविदास जयंती हैं।  दलित वोटबैंक को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है।

 

 

 

 

 


 

 

 

Created On :   16 Feb 2022 4:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story