गुजरात कांग्रेस को झटका, अल्पेश ठाकोर सहित 3 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का "हाथ"
- काफी दिनों से चल रहे थे नाराज
- भाजपा ज्वाइन करने की बात का किया खंडन
- हार्दिक पटेल के काग्रेस ज्वाइन करने को माना जा रहा वजह
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। युवा नेता अल्पेश ठाकोर सहित 3 विधायकों ने बुधवार को कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। अल्पेश के करीबी धवल झाला ने इस बात की पुष्टि की है। अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बातों का खंडन किया है।
बुधवार को अल्पेश ठाकोर के अलावा विधायक धवलसिंह ठाकोर और भरतजी ठाकोर ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। अल्पेश कांग्रेस से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। पिछले महीने भी उनकी भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा चली थी, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया था, तब उन्होंने कहा था कि वह अभी कांग्रेस में ही रहेंगे, और ठाकोर समाज के लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है, इस बात को भी अल्पेश के पार्टी छोड़ने से जोड़ा जा रहा है।
Gujarat: Along with MLA Alpesh Thakor, MLA Dhavalsinh Thakor and MLA Bharatji Thakor have also resigned from Congress pic.twitter.com/l8eUmNoNF7
— ANI (@ANI) April 10, 2019
Created On :   10 April 2019 6:52 PM IST